झांसी 12 मई। वीरांगना नगरी झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई के दुर्ग पर शुक्रवार की सुबह कुछ अलग की रंग से सराबोर थी जब जिले के आला अधिकारी मशाल रैली में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आये। मौका था खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसएसपी राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के साथ साथ खिलाड़ियों के साथ न केवल इस मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि इस आयोजन के महत्व को दर्शाने के लिए अधिकारियों ने स्पोर्ट्समैनशिप का उदाहरण पेश करते हुए मशाल हाथ में थामकर कुछ दूर तक खिलाडियों के साथ दौड़ भी लगायी। इस तरह से अधिकारियों ने लोगों को खेलों को लेकर जागरूक भी किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से शुरू हो रहे हैं और 05 मई को लखनऊ में गेम्स के लोगो, मैस्कॉट व एंथम की लांचिंग हुई तथा तीन जून को वाराणसी में गेम्स का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों में गेम्स के अंतर्गत मशाल रैली निकाली जा रही है,
इसके अंतर्गत आज जनपद झांसी में रैली का शुभारंभ हुआ। यह रैली लखनऊ से चारों दिशाओं में निकाली गई, जो सभी जनपदों से गुजरेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मशाल रैली शाम को जनपद ललितपुर के लिए रवाना होगी। जनपद में एक मूवमेंट बिल्ड करना है, ताकि शहर को पता चलना चाहिये कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। मशाल रैली में जनपद के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत की धुन बजाने का आयोजन भी किया गया। रैली मे अधकारियों के अलावा खेल संगठनों के पदाधिकारियों और नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।रैली किले से निकलकर जीवनशाह ,ईलाइट चौराहा,बीकेडी चौराहा होते हुए मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मल्लखम्भ का प्रदर्शन किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन