झांसी।एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन की खिलाड़ी व वीरांगना लक्ष्मीबाई बालिका महाविद्यालय की छात्रा सोनिया कुशवाहा ने एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया मल्लखम्ब प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिभाग करते हुए रोप मल्लखम्ब पर व्यक्तिगत कांस्य पदक प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में देश के 74 विश्वविद्यालयों की टीमों से 650 खिलाड़ियों प्रतिभाग किया था, जिसमें सोनिया कुशवाहा व हिमांशी प्रजापति ने भी प्रतिभाग किया और सोनिया ने रोप मल्लखम्ब पर कांस्य पदक हासिल कर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी , वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बालिका महाविद्यालय तथा एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन का नाम गौरवान्वित किया।
सोनिया न्यू एरा पब्लिक स्कूल में प्रेक्टिस करती है।इस उपलब्धि पर एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सरावगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, महासचिव रवि प्रकाश परिहार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल, महाविद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ० संजीव मिश्रा, बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के क्रीडा अध्यक्ष डॉ आनंद पाल सिंह गौतम, राहुल कुशवाहा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ राजीव बबेले , सपना सक्सेना, धीरज वर्मा आदि ने स्वागत कर बधाई दी।