झांसी 10 अगस्त । झांसी के पुलिस लाइन में आयोजित कानपुर जोन कानपुर की 66वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज़ चेक, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता-2023 में झांसी की टीम ने बाकी सात जनपदों टीमों को पछाड़ते हुए विजय हासिल की।
पुलिस विवेचना की गुणवत्ता को उत्कृष्ठ बनाने, वैज्ञानिक तकनीकी से साक्ष्य संकलन कर दोषी व्यक्ति को निश्चित समय में सजा दिलाये जाने आदि के मद्देनजर यहां पुलिस लाइन में कानपुर जोन कानपुर की 66वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज़ चेक, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का शुभारंभ 08 अगस्त को किया गया था।
इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के 08 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद झाँसी की टीम द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर चल वैजयंती शील्उ को अपने नाम किया । प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस द्वारा किया गया। इस दौरान डीआईजी और एसएसपी ने विजेता टीम को शील्ड सौंपी।
इस अवसर पर एफएसएल झाँसी की निर्णायक टीम-1. भूरी सिंह, उपनिदेशक, 2. शशि उपाध्याय, वैज्ञानिक अधिकारी, 3. विपिन अशोक, ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक,4. बृजराज सिंह वैज्ञानिक सहायक, 5. अरुण सचान प्रयोगशाला सहायक सहित कुल 10 टीम मेंबर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, एएसपी झांसी, क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी, समाज सेवी एवं शिक्षाविद नीति शास्त्री, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन झांसी सुभाष सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन