फेलोशिप आईएपी

झांसी के बाल रोग चिकित्सक डॉ ओम शंकर चौरसिया फेलोशिप आईएपी से सम्मानित

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आचार्य एवं बाल रोग विभाग अध्यक्ष डॉ ओम शंकर चौरसिया को कोलकाता में आयोजित बाल रोग अकादमी के 63 वें अधिवेशन में फेलोशिप आईएपीसे सम्मानित किया गया।

फेलोशिप आईएपी उल्लेखनीय है कि बाल रोग अकादमी (भारत) के द्वारा बाल रोग चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग हेतु प्रतिवर्ष यह अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष यह फेलोशिप महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आचार्य एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ.ओम शंकर चौरसिया को बाल रोग अकादमी के 63 वें अधिवेशन में प्रदान किया गया।

17 जनवरी 2026 को कोलकाता में आयोजित अधिवेशन में डॉ नीलम मोहन (दिल्ली), डॉ बीसी रॉय अवार्डी एवं अध्यक्ष बाल रोग अकादमी ,पूर्व अध्यक्ष डॉ वसंत ख़लतकर (नागपुर )एवं डॉ एम सिंगारवेलू (तमिलनाडु) प्रेसिडेंट इलेक्ट द्वारा प्रदान किया गया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: भाजपा माहिला मोर्चा ने कार्यालय पर किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Next Story

मोंठ में 23 जनवरी से बहेगी श्री राम कथा रसधार

Latest from Jhansi