झांसी के क्रिकेटर अंश यादव

झांसी के क्रिकेटर अंश यादव का प्रदेश की अंडर 25 टीम में हुआ चयन

//
झांसी 30 दिसंबर । झांसी में तालपुरा निवासी युवा होनहार क्रिकेटर अंश यादव का कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर 25 टीम में चयन हो गया है।

टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम अपना पहला मुकाबला 01 जनवरी को पांडिचेरी के खिलाफ खेलेगी।अंश यादव ने इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की अंडर-14, अंडर -16 व अंडर-19 टीम में अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई है।

बोर्ड ट्रॉफी के मैचों में अंश की बल्लेबाजी का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है, अंडर -14 सेंट्रल जोन राजसिंह डुंगरपुर ट्रॉफी में लगातार तीन वर्षों तक शानदार प्रदर्शन कर दो बार उत्तर प्रदेश की टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चयनकर्ताओं ने उन्हें प्रदेश की अंडर -16 टीम में वर्ष 2017-18 में जगह दी ।

अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अंश का बल्ला ऐसा बोला कि उन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान 1100 से ज्यादा रन बना कर देश के दसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उत्तर प्रदेश की टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी में इस वर्ष उपविजेता रही थी । विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अंश यादव ने अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रिकॉर्ड 269 रन बनाए थे।

इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन के रूप में मिला और उनका बल्ला कूच बिहार ट्रॉफी में जमकर बोला । वहां दो शतकों के साथ वह उत्तर प्रदेश की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बलेबाजो में थे और यूपी टीम को विजेता बनाने में अहम रोल अदा किया था। इसका ही परिणाम रहा कि वह अब उत्तर प्रदेश की अंडर 25 टीम में शिरकत करने जा रहे अंश यादव के पिता आर. के.यादव भी हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं और वह नगर के तालपुरा से ताल्लुक रखते है। वर्तमान में लखनऊ रेलवे में कार्यरत हैं और अंश भी हाल ही में लखनऊ में ही क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बीच अफरा तफरी, हो रहे हलकान

Next Story

स्वास्थ्य विभाग की सुधरी रैंकिंग लेकिन और बेहतरी के लिए करना होगा काम:जिलाधिकारी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)