यूपी की बालक बॉक्सिंग टीम

नेशनल के लिए चयनित यूपी की बालक बॉक्सिंग टीम में झांसी के अदनान ने बनायी जगह

/

झांसी 07 जुलाई । पूर्वोत्तर राज्य अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 09 से 14 जुलाई के बीच होने जा रही जूनियर बालक वर्ग राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता 2023-24 के लिए चयनित यूपी की टीम में झांसी के अदनान अब्बासी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

 झांसी के अदनान अब्बासी

उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सचिव प्रमोद कुमार ने  जूनियर बालक वर्ग राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता 2023-24 में प्रतिभाग करने हेतु 13 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए कहा कि ये सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी गई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लिए बेहतर परिणाम और कई मैडल ले कर आएगी।

इससे पहले 15 जून से 18 जून तक गोरखपुर में प्रदेशभर के श्रेष्ठ 26 मुक्केबाजों का विशेष प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर में आयोजित किया गया था। बॉक्सरों को उनके व्यक्तिगत फिटनेस और तकनीक के आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश की टीम में जगह मिली है।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी में प्रतिभाग करने वाली प्रदेश की टीम के बॉक्सरों के नाम इस प्रकार है:
अरविंद कुमार (वाराणसी) 44-46 किग्रा० भार वर्ग,
राज(प्रयागराज) 46-48 किग्रा० भार वर्ग,
अनुराग भारतीय(मेरठ),48-50 किग्रा० भार वर्ग,
रवि गौड(गोरखपुर)50-52 किग्रा० भार वर्ग ,
सुंदरम् यादव(प्रयागराज) 52-54 किग्रा० भार वर्ग,
आलोक नाथ प्रजापति(गोरखपुर) 54-57 किग्रा० भार वर्ग ,डैनी चौहान(मेरठ) 57-60 किग्रा० भार वर्ग ,
सूर्या प्रताप तोमर(आगरा) 60-63 किग्रा० भार वर्ग,
कार्तिक पांडेय(गोरखपुर) 63-66 किग्रा० भार वर्ग,
अदनाम अब्बासी(झाँसी छात्रावास) 66-70 किग्रा० भार वर्ग ,
वैदिक तोमर(मेरठ) 70-75 किग्रा० भार वर्ग ,
कार्तिक सिरोही(मेरठ) 75-80 किग्रा० भार वर्ग,
हर्ष सिंह(वाराणसी)80+ किग्रा० भार वर्ग ।

इस  टीम के कोच धर्मेन्द्र कुमार (महराजगंज), और शिशुपाल चाहर (आगरा) और टीम मैनेजर राजीव बोहरा (लखनऊ) को नियुक्त किया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

Next Story

उच्चाधिकारियों की नाराजगी के बावजूद झांसी के थाने नही रोक पा रहे अवैध कब्जे

Latest from खेल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के