झांसी। बुंदेलखंड के झांसी थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सत्यम कॉलोनी में एक युवक पर पड़ोस के ही युवक ने चाकू से हमला कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी ।


हमले के बाद जबतक परिजन पहुंचते उससे पहले हमलावर मौके से फरार हो गया । परिजन आनन फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 साल का उमेश समोसे बेचने का काम करता था वह मंगलवार सुबह घर से समोसे बेचने गया था और समोसे बेचने के बाद वह 12 बजे घर लौटा । उमेश घर के बाहर थैला रखा घर में जाने केलिए जैसे ही बढ़ा तो पड़ोस में रहने वाले शनि ने उस पर अचानक हमला कर दिया।अचानक हुए चाकू के वार से घायल उमेश ज़मीन पर गिर गया और शनि मौके से फरार हो गया ।
उमेश को ज़मीन पर गिरता देख उसकी मां और बहन दौड़ी ।परिजन घायल उमेश को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

पूरे मामले में एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि उमेश साहू नाम के व्यक्ति को चाकू से घायल कर दिए जाने की थाना कोतवाली पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने सहित कारवाई की जा रही है ।उन्होंने बताया कि परिजनों ने फिलहाल किसी तरह की रंजिश की बात नहीं बताई है ।
