युवक ने की लगाई फांसी

झांसी : युवक ने की लगाई फांसी,परिवार और गांव में मातम

//

झांसी।बुंदेलखंड के झांसी जिले में थाना पूंछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मबूसा में रविवार दोपहर एक युवक ने कमरे में फांसी लगा ली। घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मबूसा निवासी ऊदल पुत्र मकरंद ( 30 ) ने घर के कमरे में लगे कुंदे से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूत्रों के अनुसार ऊदल अपने पिता मकरंद एवं दादा नेकशाई के साथ खेती का कार्य करता था। वह किसी घरेलू समस्या से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

घटना के समय ऊदल की पत्नी अपने मायके में थी। मृतक का एक नौ वर्षीय पुत्र गुड्डू है। दोपहर करीब दो बजे ऊदल की मां ने जब कमरे में जाकर देखा तो पुत्र का शव फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर वह चीख पड़ी, जिसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।

ग्रामीणों की मदद से ऊदल को फंदे से उतारकर आनन-फानन में उपचार के लिए मोंठ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पूंछ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:पंचदिवसीय युवा महोत्सव–2026 का भव्य शुभारम्भ

Next Story

झांसी:19 केन्द्रो पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न

Latest from Jhansi