झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में 33वीं पीएसी मैदान पर तीन दिनों तक खेली गयी पूर्वी जोन पीएसी की 28वीं अंतर वाहिनी कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता के तहत 250 खिलाड़ियों ने चार प्रतियोगिताओं कुश्ती,आर्म्स रेसलिंग,बॉडी बिल्डिंग और बॉक्सिंग में जोर आज़माइश की।

यहां पीएसी 33 वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में तीन दिनों तक चली कलस्टर प्रतियोगिता का समापन हो गया । समापन मुख्य अतिथि के रूप में सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा (आईपीएस) एव विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक जीआरपी झांसी विपुल श्रीवास्तव (आईपीएस) की मौजूदगी में आयोजन सचिक इश्तियाक अहमद द्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड पर किया गया।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी के पूर्वी जोन प्रयागराज से वाहिनियों में ( 04वीं, 12वीं, 20 वीं, 33वीं, 34वीं, 36 वीं ,37वीं,39 वीं,42 वीं तथा 48वीं ) से कुल 250 पुलिस खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुश्ती ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में सामूहिक रूप से 20वीं वाहिनी आजमगढ़ ने प्रथम स्थान एवं 33वीं वाहिनी झांसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में 20वीं वाहिनी आजमगढ़ ने प्रथम स्थान तथा 36वीं वाहिनी वाराणसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बॉक्सिंग में 36वीं वाहिनी वाराणसी ने प्रथम स्थान एवं 33 वीं वाहिनी झांसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्म्स रेसलिंग में 33वीं वाहिनी झांसी ने प्रथम स्थान और 34वीं वाहिनी वाराणसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संपूर्ण प्रतियोगिता में 33वीं वाहिनी झांसी ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ़ नीति शास्त्री ने किया। इस अवसर पर शिविरपाल प्रणव कुमार सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मराज सिंह भदौरिया, सहायक शिविरपाल गजेंद्र सिंह, पीसी रमेश चंद्र त्रिपाठी एवं निर्णायक मंडल में मु ़ आ़ शिवपाल सिंह तोमर, साथी ध्यानचंद्र , ध्यानचंद स्टेडियम से आये निर्णायक मंडल के सदस्य तथा आमंत्रित अतिथि गण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन