झांसी 27 सितंबर । विश्व पर्यटन दिवस 2024 में उत्तर प्रदेश में मुख्य आयोजन आज बुंदेलखंड की धरती झांसी पर होने जा रहा है ,जहां बुंदेलखंड के पर्यटन के साथ यहां की संस्कृति और प्राकृतिक संपदा को उभारने का मौका मिलेगा।

यहां दीनदयाल सभागार में होने जा रहे मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह हिस्सा लेंगे । पर्यटन मंत्री लगभग एक घंटे तक इस कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे और इस दौरान वह बुंदेलखंड की लोककला, संस्कृति, प्राकृतिक संपदा और यहां पर्यटन के विकास की संभावनाओं को जानेंगे।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि झांसी में आज पर्यटन दिवस पर प्रदेश स्तरीय आयोजन होने जा रहा है,इस अवसर पर झांसी में दिन भर विविध आयोजन की धूम रहेगी। सभागार में पर्यटन मंत्री के साथ प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधियों के साथ बुंदेली लोककला-संस्कृति, प्राकृतिक संपदा और पर्यटन की संभावनाओं पर मंथन होगा।

पर्यटन दिवस पर बुंदेली राई नृत्य, आल्हा गायन और नयी दिल्ली के म्यूजिकल बैंड “ रिदम” के द्वारा मुक्ताकाशी मंंच पर विशेष प्रस्तुतियां दी जायेंगी। सुश्री कीर्ति ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर झांसी के मु्क्ताकाशी मंच पर “ उत्तर प्रदेश व्यंजन उत्सव – चटखारो का मेला, यूपी है अलबेला ” का भी आयेाजन किया जायेगा। मुक्ताकाशी मंच पर शाम छह बजे से साढे नौ बजे तक एक दिन का वृहद मेला आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुरविधायक रश्मि आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, डॉ़ बाबू लाल तिवारी और रामतीर्थ सिंघल भी मौजूद रहेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन