झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न राजनीतिक दलों ने संविधान दिवस मनाया गया ।कांग्रेस ने संविधान दिवस पर संविधान रक्षको का सम्मान किया। यहां जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने संविधान के रक्षको का सम्मान किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य , पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया के विशिष्ट आतिथ्य में संविधान दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर संगोष्ठी एवं संविधान रक्षको का सम्मान किया गया ।

सर्वप्रथम अतिथियों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तदोपरांत आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान ने देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किये ।उन्होंने समता मूलक समाज की स्थापना के लिए समाज के वंचित वर्ग को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। वक्ताओं ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प दोहराया ।
समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विक्रम खटीक ने की।उक्त अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि श्री वशिष्ठ ने कहा कि भारत का संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि देश की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी है। हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों के पालन को भी उतनी ही गंभीरता से निभाना होगा।हमारा संविधान एक महान ग्रंथ है। आज आवश्यकता है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें और समाज में संवाद की संस्कृति को बढ़ाएँ।
मनीष कश्यप ने कहा कि युवा पीढ़ी को संविधान की भावना समझना अत्यंत आवश्यक है। जब नागरिक जागरूक होते हैं तभी राष्ट्र मजबूत बनता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा विक्रम खटीक ने कहा कि संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी, समान अवसर और न्याय का अधिकार दिया है। हम इन मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सभा का संचालन चंदन खटीक ने किया।

आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच संविधान दिवस एवं पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।पार्टी पदाधिकारियों ने बाल भारती स्कूल में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर बच्चों को संविधान की आवश्यकता, संविधान को बनाने में संविधान सभा का गठन तथा उसमें लगने वाले समय आदि के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व सभी उपस्थित विद्यार्थियों तथा अतिथियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेकर संविधान पर चलने तथा संविधान के मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
