झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में 22 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा) परीक्षा -2025 की परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से आज संपन्न हुई।

नोडल अधिकारी सह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा) परीक्षा -2025 जनपद में (प्रत्येक सत्र में अलग अलग विषय) नगर के 22 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में पूर्वाहन 09:00 से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई समस्या न रहे इसके लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई । इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के समस्त रैन बसेरा को पूर्ण व्यवस्थित कर परीक्षार्थी के स्टे करने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
लिखित परीक्षा प्रथम पाली में नगर के 22 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई जिसमें 9326 अभ्यर्थीयों को परीक्षा में होना था लेकिन 4018 शामिल हुए ,5308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । दूसरी पाली में नगर के 08 परीक्षा केन्द्रों पर 3114 परीक्षार्थीयों को परीक्षा में शामिल होना था शामिल परंतु 1370 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा दी , 1744 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहा, कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं किया। परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली गई, महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही ली गयी । इसके अतिरिक्त उनके सामान को सुरक्षित रखे जाने की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की गई। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहा।
उत्तर प्रदेश सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा को पूर्ण सुचिता, पारदर्शी एवं नकल विहीन कराए जाने हेतु उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों/ कक्ष निरीक्षक सहित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस मौके पर एसपी सिटी प्रीति सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
