झांसी।बुंदेलखंड के झांसी जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र में बड़ागांव गेट बाहर सत्यम कॉलोनी निवासी समोसा विक्रेता उमेश साहू की हत्या को दिनदहाड़े अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

23 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। उमेश साहू क्षेत्र में समोसे बेचकर जब अपने घर पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे मोहल्ले के रहने वाले सनी वर्मा ने उसपर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया । उमेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था ।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त में चाकू बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
