प्रेमी युगल के शव लटके मिलने से मचा हड़कंप

झांसी : पेड़ पर एक ही रस्सी से प्रेमी युगल के शव लटके मिलने से मचा हड़कंप

//

झांसी ।जिले में चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुम्हार ग्राम में शनिवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक और युवती के शव पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे लटके हुए मिले।

मृतका की पहचान मुस्कान पुत्री हरिराम पाल (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि मृत युवक रियाजुल पुत्र राजमोहम्मद (20 वर्ष) बताया गया है। रियाजुल पेशे से लोडर वाहन चालक था। दोनों के घर एक-दूसरे के पड़ोस में बताए जा रहे हैं।

परिजनों के अनुसार, मुस्कान की एक दिन पहले ही सगाई हुई थी जबकि उसकी शादी आगामी 9 अप्रैल को तय थी। घटना के समय मृतका की मांग भरी हुई थी और उसने पैरों में बिछिया पहन रखी थी, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

मृतका के पिता हरिराम पाल ने बताया कि उन्हें बेटी के किसी भी प्रेम-प्रसंग की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि परिवार को इस तरह की किसी घटना का कोई पूर्व आभास नहीं था। वहीं युवक के परिजनों ने भी दोनों के बीच किसी संबंध से इनकार किया है लेकिन दोनों के शव एक ही रस्सी से लटके मिलना साथ ही मुस्कान की मांग में सिन्दूर और पैरों में बिछिया का होना कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है ।

युवक और युवती अलग अलग सम्प्रदाय से हैं इसलिए ग्रामीण भी पुरे मामले में कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं । हालाँकि दबी जुबान में चर्चायें हैं कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हो सकता है हालांकि दोनों ही परिवारों ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यूपी दिवस के लिए राज्य प्रतिनिधि बनाए गए झांसी–ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा

Next Story

निजी और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर झांसी जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी

Latest from Jhansi