मंडलीय सेमीनार

झांसी : मंदिर के पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या

//

झांसी 03 जुलाई। बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र स्थित बरल गांव के एक मंदिर के पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी है। पुजारी का शव बुधवार सुबह मंदिर के पास मिलने से इलाके में हडकंप मच गया।

पुजारी की हत्या

राहगीरों ने पुजारी का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी।पुजारी मंगलबाबा (55) की हत्या कर दी गयी है।

पुलिस के अनुसार  मोहल्ले के दो लोग मेहरबान और मंगलबाबा मंदिर के  पुजारी थे । पुजारी मेहरबान के भाई भूमानी ने दूसरे पुजारी मंगलबाबा की हत्या कर दी है हालांकि मामले में जांच की जा रही है।

पुजारी की हत्या

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने कहा कि मंदिर में रहने वाले मंगलबाबा की धारदार हथियार से सिर पर गहरी चोट पहुंचाकर हत्या कर दीगयी है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से बांधों का बढ़ा जल स्तर

Next Story

जिले के आला अधिकारियों ने बच्चों के साथ मिलकर किया पौधारोपण

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को