झांसी एसएसपी

झांसी एसएसपी ने लोगों को साइबर अपराधों को लेकर किया जागरूक

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित  रानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कालेज  में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी ) बीबीजीटीएस मूर्ति ने साइबर क्राइम से सम्बन्धित आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग कर लोगों को साइबर अपराधों को लेकर जागरूक किया ।

झांसी एसएसपी

एसएसपी द्वारा उपस्थित मेडिकल स्टाफ तथा छात्राओं को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुये निम्न सुरक्षात्मक जानकारी प्रदान की गयी :

1- अनजान एपीके फाइलें डाउनलोड न करें- इससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है ।
2 -संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें- ये लिक फिशिंग साइट्स पर ले जा सकते हैं ।
3 -अनजान नंबर से आई फोटो या पीडीएफ फाइलें न खोलें- इनमें मालवेयर छुपा हो सकता है ।
4 -ए ई से बने फर्जी कॉल और वीडियो से सतर्क रहें-ये आपको भ्रमित कर सकते हैं ।
 5-नकली या क्लोन ऐप्स से सावधान रहें- ये असली ऐप की तरह दिखते हैं लेकिन डेटा चुराते हैं ।
6 -प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों/प्रभावशाली व्यक्तियों आदि की फर्जी/ फेक प्रोफाईल्स से बचें तथा उचित माध्यम से चेक करें ।
7-क्यू आर कोड स्कैम  से सावधान रहें-ये आपको फर्जी वेबसाइट पर भेज सकते हैं ।
8 – केवल भरोसेमन्द एप को मोबाइल में इन्टाल करें तथा सत्यापित ई-कामर्स कम्पनियों से ऑनलाइन खरीदारी करें ।
9 – अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट को दो-कारक प्रमाणीकरण ( टू -फैक्टर ऑथेंटिकेशन ) के साथ सुरक्षित करें ।
10 – नवीनतम साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट के सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस थाना एवं साइबर सेल को सूचित करें ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन

Next Story

विकसित भारत के निर्माण में, समृद्ध किसान ही नींव हैं : डॉ. ए के सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)