एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति

झांसी: एसएसपी ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में दिए ज़रूरी दिशा निर्देश

//

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, थाना अध्यक्षों, सभी क्षेत्राधिकारियों (सीओ) तथा चौकी इंचार्जों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जनता से जुड़े मुद्दों के प्रभावी निस्तारण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति

बैठक के दौरान एसएसपी महोदय ने जनसुनवाई को पुलिस-जन संबंधों की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया, अतः थानों व चौकियों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया कि जनसुनवाई की व्यवस्था को मजबूत करते हुए जनता के प्रति सौम्य, संवेदनशील एवं पेशेवर व्यवहार अपनाया जाए।

महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम पर विशेष बल देते हुए एसएसपी ने निर्देशित किया कि महिला सुरक्षा से संबंधित हर शिकायत पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाया जाए, मिशन शक्ति केन्द्रों का सक्रिय प्रचार-प्रसार किया जाए तथा महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारी अधिक से अधिक उपलब्ध कराई जाए।

एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति

इसी क्रम में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी महोदय ने अधिकारियों को तकनीकी दक्षता बढ़ाने, साइबर फ्रॉड की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों में त्वरित प्रतिक्रिया एवं वैज्ञानिक तरीके से जांच अत्यंत आवश्यक है।

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिसिंग के सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता, पेशेवर दृष्टिकोण और सक्रियता को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ-साथ जनता में सुरक्षा का भाव और विश्वास बनाए रखना ही पुलिस का मुख्य लक्ष्य है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुन्देलखंड राष्ट्र समिति के सदस्यों ने राज्य निर्माण को लेकर आगामी गतिविधियों पर किया विमर्श

Next Story

झांसी :नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।