कोतवाली गरौठा

झांसी एसएसपी ने कोतवाली गरौठा का किया वार्षिक निरीक्षण ,ग्राम प्रहरियों को बांटे शॉल

/

झांसी ।बुंदेलखंड में झांसी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा कोतवाली गरौठा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

कोतवाली गरौठा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गार्द सलामी ली, तत्पश्चात थाना परिसर में थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, शस्त्रागार एवं शस्त्रों के रखरखाव, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष, मेस, आरक्षी बैरक सहित समस्त महत्वपूर्ण स्थलों का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

कोतवाली गरौठा

एसएसपी ने थाना क्षेत्र में घटित अपराधों एवं अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कोतवाली गरौठा

इस दौरान एसएसपी ने थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों में नियुक्त ग्राम प्रहरियों से मुलाकात कर ग्राम की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें गरम शॉल तथा टॉर्च भेंट कर रात्रि गश्त एवं सतर्कता बढ़ाने, साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान–प्रदान हेतु सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया, केन्द्र पर उपलब्ध अभिलेखों एवं शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की।

कोतवाली गरौठा

उन्होंने सर्दियों में चोरी, नकबजनी व लूट जैसी वारदातों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर सक्रिय पुलिसिंग करने, बीट आरक्षियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर आवश्यक सूचनाएँ संकलित करने तथा भूमि या सम्पत्ति संबंधी विवादों के मामले संज्ञान में आने पर तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई कराने के सख्त निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने जनसुनवाई तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाया जाने के निर्देश दिए ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : दबंगों ने घर में घुसकर हत्या को दिया अंजाम

Next Story

झांसी : बबीना विधान सभा में केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में निकाली जाएगी भव्य एकता यात्रा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से