झांसी। देश के सबसे प्रतिष्ठित के- 12 स्कूल श्रृंखला में से एक सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल्स का बुंदेलखंड के झांसी में शुभारंभ हुआ। शैक्षणिक सत्र 26 -27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी और कक्षाएं अप्रैल से प्रारंभ हो जाएंगी।


स्कूल प्रबंधन से जुड़े गणमान्यों ने आज होटल लेमन ट्री में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को नयी ऊचाइयों पर ले जाने और इस क्षेत्र के बच्चों को भी अग्रणी और अत्यधिक सुविधाओं से लैस संस्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घनाराम ग्रुप ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के साथ मिलकर यह शुरुआत की है। शैक्षणिक सत्र 26 -27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी।

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल्स के निदेशक कनक गुप्ता ने बताया कि जयपुरिया ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में 1945 से एक प्रतिष्ठित नाम है जो लखनऊ ,नोएडा ,जयपुर और इंदौर में प्रबंधन संस्थानों सहित 6 राज्यों में 60 से अधिक स्कूलों के माध्यम से 55000 से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। अब बुंदेलखंड क्षेत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता को लगातार उन्नत करने और बढ़ाने के उद्देश्य से घनाराम ग्रुप के साथ मिलकर स्कूल की शुरुआत होने जा रही है।
घनाराम ग्रुप के प्रबंध निदेशक बिशन सिंह ने कहा कि यह विद्यालय झांसी में शिक्षा की गुणवत्ता के नया मानक स्थापित करेगा । प्रारंभ में नर्सरी से आठवीं क्लास तक की कक्षाएं संचालित होगी और भविष्य में इसे पूर्ण रूप से के-12 स्वरूप में विकसित किया जाएगा । परिसर में डिजिटल कक्षाएं अत्यधिक प्रयोगशालाएं भाषा प्रयोगशालाएं समृद्ध पुस्तकालय तथा फिनलैंड स्वीडन और अमेरिका के वैश्विक मानकों से प्रेरित पाठ्यक्रम होगा।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का सुंदर समन्वय प्रस्तुत करता है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ खेल ,कला, तकनीक को सीखने पर विशेष बल दिया जाएगा।
प्रधानाचार्य अनीता भट्ट ने कहा कि विद्यालय छात्र केंद्रित शिक्षण अनुभवात्मक सीख और सतत कौशल विकास पर केंद्रित होगा जहां संस्कृति मूल्य और आई तकनीक सभी का संतुलित समावेश होगा ।
इस अवसर पर विद्यालय में पठन-पाठन के तरीके और विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी देती हुई एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
