झांसी 11 जनवरी । बुंदेलखंड में झांसी के टहरौली थानाक्षेत्र में गुरूवार सुबह युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद हडकंप मच गया।
टहरौली थानाक्षेत्र के धवारी गांव में लोगों ने एक युवक का शव खेल पर पड़ा देखा और परिजनों तथा पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर थानापुलिस पहुंची ।
शव मिलने सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ टहलौनी अजय कुमार पुलिस बल के साथ और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये। घटनास्थल पर मृतक के कपड़े इधर उधर बिखरे मिले। मृतक की पहचान मानवेंद्र (22) निवासी धवारी के रूप में की गयी है।
पुलिस को मृतक के शरीर पर चोटो के निशान और उसकी पीठ पर घसीटे जाने के निशान भी दिखायी दिये ,जिसके बाद पुलिस भी पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। एसपीसिटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन