भव् यात्रा

जयश्रीराम के उद्घोषों से गुंजायमान हुआ झांसी

//

झांसी 21 जनवरी । प्रभुश्रीराम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उल्लास में वीरांगना नगरी झांसी में रविवार को रामभक्तों ने भव्य बाइक यात्रा का आयोजन किया और इस दौरान पूरा यात्रा मार्ग जयश्रीराम के उद्घोषों से गुंजायमान रहा।

भव्य बाइक यात्रा

इस बाइक यात्रा में विभिन्न हिंदू संगठनों के हजारों लोगों ने सहभागिता की। यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक डॉ.अखंड प्रताप द्वारा रवाना किया गया। महानगर में निकली इस रामयात्रा का पूरे नगर में जोरदार स्वागत किया गया। श्रीराम के गगनभेदी जयघोष ने पूरा नगर राममय कर दिया। लोगों ने फूल बरसा कर प्रभु श्री राम की सेवा के लिए निकले उनके भक्तों का स्वागत किया।

भव्य बाइक यात्रा

श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान समिति के तत्वावधान में झांसी महानगर में रामभक्तों द्वारा एसपीआई इण्टर काॅलेज से प्रारम्भ करके पूरे महानगर में रैली धूमधाम से निकाली गई। बाइक रैली से समूचा वातावरण राममय और भगवा हो गया।  यह  रैली एसपीआई इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर खंडेराव गेट, शहर कोतवाली, रानी महल, मिनर्वा चैराहा, सैयर गेट, गोविन्द चौराहा, कचहरी चैराहा, सदर बाजार चौराहा, झांसी होटल चैराहा, जेल चौराहा, इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, श्री गुरुनानक देव जी चैक, आर्यकन्या चौराहा, कच्चे पुल, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बी.के.डी चौराहा, आशिक चौराहा और तहसील होते हुए पुनः एसपीआई इंटर कॉलेज पर ही समाप्त हुई।

भव्य बाइक यात्रा

इस विशाल बाइक रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य विचार परिवार के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सैंकड़ों की संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए। बाइक रैली में सभी रामभक्त गले में भगवा पट्टिका और हाथों मे भगवा ध्वज लेकर रामलला हम आएंगे-दर्शन तेरे पाएंगे, जयकारा हे वीर बजरंगी-हर हर महादेव, वंदे मातरम-जय श्रीराम आदि गगनभेदी उद्घोष करते हुए चल रहे थे। आगे-आगे चल रहे डीजे पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालुओं समेत नगरवासियों ने जमकर नृत्य किया। बाइक रैली का जगह-जगह महानगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भक्तिभाव से प्रभु श्रीराम जी के चित्र की आरती उतारी। कई स्थानों पर स्वागत के साथ हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सदर विधायक रवि शर्मा ने सपरिवार राममंदिर का टैटू गुदवा मनाया इस भव्य आयोजन का जश्न

Next Story

राम के रंग में रंगी वीरांगना नगरी झांसी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)