एकता यात्रा

झांसीवासियों ने बड़ी संख्या में लिया एकता यात्रा में भाग

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में लौह पुरुष के सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज आयोजित भव्य एकता पदयात्रा में झांसीवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

एकता यात्रा

इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भव्य एकता यात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन जुगनू मैरिज गार्डन, प्रेमनगर, नगरा से आरम्भ किया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में देशभक्त उपस्थित रहे, हाथों में तिरंगे झण्डों को उठाकर ‘‘सरदार पटेल अमर रहें’’ ‘‘वन्दे मातरम्’’ ‘‘भारत माता की जय’’ नारों के साथ राष्ट्र को एकता का सन्देश दिया। यह यात्रा जुगनू मैरिज गार्डन से प्रारम्भ होकर चार खम्भा पर पहुंची, जहां रिंकू राणा और गोल्डी शर्मा ने पुष्पवर्षा की। इसके उपरांत खातीबाबा चौराहा पर सभासद नीलू ने यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

भारत माता मन्दिर पर सभासद आशीष तिवारी, प्रकाष मैरिज हॉल पर सौरभ वाजपेई और मोहित परिहार, मक्खन दूध डेयरी पर खाती बाबा रोड पर सभासद सुगर पाल सिंह सभासद आषीश तिवारी दिलीप मुद्गिल ने, नन्दनपुरा गली नं0 4 के आगे बबलू महाराज और सौरभ वाजपेई, नन्दनपुरा चौराहे पर सौरभ वाजपेई और बण्टी साहू, होटल हाईवे पर अवनीष खरे, दीनदयाल नगर में दीनदयाल नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने, आर्य समाज मन्दिर पर सभासद गोकुल दुबे और सभासद बण्टी बुन्देला ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

एकता यात्रा

इसके बाद यात्रा गुरु नानक देव चौक, टण्डन रोड, रामा बुक डिपो चौराहा, सुभाश मार्केट, आर्य कन्या चौराहा, होटल एम्ब्रोसिया से कारगिल पार्क (सीपरी बाज़ार) तक पहुंची। उक्त यात्रा में विभिन्न स्थानों पर भाजपा सभासदगणों एवं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद रूप से यात्रा का पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर महापौर बिहारी लाल आर्य, शिक्षक विधायक झांसी -प्रयागराज बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, जिलाध्यक्ष भाजपा महानगर हेमन्त परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, रामनरेश तिवारी, कुलदीप सिंह, जयदेव पुरोहित, प्रदीप सरावगी, संतोष सोनी, जगदीश साहू, , चेतन ओझा, अभिषेक जैन, बंटी राजा बुन्देला, गोकुल दुबे, अमित राय, बंटी सोनी और भूपेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

कारगिल पार्क में एकता यात्रा के समापन पर जिलाध्यक्ष भाजपा हेमंत परिहार ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को सरदार पटेल जैसा व्यक्तित्व मिलना असंभव है, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत हित के स्थान पर देश हित को चुना। भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

अंत में सदर विधायक रवि शर्मा ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा ” आज हम सभी सरदार पटेल जी की 150 वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में देश भर में विभिन्न कार्यक्रम समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के आज़ाद होने के बाद उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अलग-थलग पड़ी 550 से ज्यादा रियासतों का भारत में विलय कराया और देश को टुकड़ों में बंटने से रोका। ”

विधायक के आज ही के दिन अपना जन्मदिन कम्पोजिट विद्यालय (लाल स्कूल), नईबस्ती के वार्षिकोत्सव धर्मपत्नी सुनीता शर्मा सहित विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर ,विद्यार्थियों को विभिन्न उपहार प्रदान कर, मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर जन्मदिवस मनाया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजीआरएस पोर्टल शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में झांसी रेंज लगातार सातवीं बार पहले स्थान पर

Next Story

पुलिस सजग और मुस्तैद, झांसीवासी सो रहे चैन की नींद

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से