झांसी। अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रारंभ हुये श्री रामजन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन में बुंदेलखंड के झांसी में शहीद कार सेवक जगत प्रकाश अग्रवाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न सामाजिक संगठनो, शहर के प्रबुद्धजनों, व्यापार मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।


मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित महापौरबिहारी लाल आर्य ने बताया कि 30 अक्टूबर 1990 को अयोध्या में कार सेवा की घोषणा पश्चात तत्तकालीन मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में कारसेवको के प्रवेश पर रोक लगा दी, बाद में उप्र मे भी कारसेवको के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सरावगी ने बताया कि अस्थाई जेलो में बंद कारसेवक 30 अक्टूबर को सुबह से ही भजन कीर्तन कर रहे थे और अयोध्या में कारसेवा सम्पन्न होने का इंतजार कर रहे थे। कारसेवको की सेवा में भोजन जलपान की व्यवस्था में झांसी की धर्म प्रेमी जनता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही थी ।

कारसेवको की सेवा में लगा एक धर्मप्रेमी युवा जगत प्रकाश अग्रवाल जिसकी उम्र उस समय 19 वर्ष थी। एलवीएम मे बंद कार सेवको को जलपान करा रहा था ,तभी पुलिस द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी गयी जिसमें सैकड़ो कारसेवक घायल हुये, जगत प्रकाश अग्रवाल को कई गोलिया लगी।
श्री सरावगी ने कहा ” हम लोग उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे तभी उसके प्राण पखेरु हो गये उसी समय मैंने संकल्प लिया था कि जगत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दूंगा और जिस दिन अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर का भव्य निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा। उसके बाद पड़ने वाली 30 अक्टूबर की तिथि पर इसी स्थान पर जगत की मूर्ति लगाकर उसे श्रदांजलि अर्पित करूँगा। इस प्रण को 30 अक्टूबर 2021 को खण्डेराव गेट चौरहे पर स्व. जगत प्रकाश अग्रवाल की मूर्ति लगाकर पूरा किया।
इस अवसर पर मनमोहन गेड़ा, यगेश , अनिल यादव, पार्षद लखन कुशवाहा, पार्षद मुकेश सोनी, पार्षद प्रदीप खटीक, पार्षद राहुल तिवारी,प्रमोद कुशवाहा प्रदीप गुप्ता, नीता अवस्थी, नेहा सेन, कविता शर्मा, ममता चौरसिया, रश्मि हयारण रतन कुशवाहा चेतन ओझा सलिल तिवारी, नीरज स्वामी ओम प्रकाश अग्रवाल जी कौसल तिवारी राधे राधे सेवा सिमिति से रघुनन्दन सोनी राजेश अग्रवाल मोदी गोयंका पब्लिक स्कूल की प्रधानचार्य पूजा मल्होत्रा, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल धर्मेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे! कार्यक्रम पश्चात खंडेराव गेट पर प्रसाद वितरण किया गया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
