झांसी सदर विधायक रवि शर्मा

झांसी: रवि शर्मा ने योगी से मिल उठायी बीआईईटी को टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की मांग

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान बुन्देलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईईटी) को टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की मांग की।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नगर विधायक ने कहा कि झांसी में विकसित हो रहे बीडा एवं ललितपुर में फार्मा पार्क के लिए टेक्निकल इंजीनियरों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईईटी) को टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की आवश्यकता है।
किया जा रहा है।

श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान महानगर की बिजली की समस्या को उठाते हुए उन्हें एक पत्र भी सौंपा । पत्र में सदर विधायक ने बताया कि महानगर की ख़राब विद्युत् आपूर्ति को सुचारु करने के लिए एक नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किये जाने की आवश्यकता है ।

विधायक ने बताया कि गर्मियों में बुंदेलखंड क्षेत्र का तापमान बहुत अधिक होता है और इसलिए इस समय में महानगर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर जाती है। दिन और रात की लंबी बिजली की कटौती से उपभोक्ता बेहद परेशान होते हैं। इसके साथ ही विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंचाने की भी पूर्ण संभावना बनी रहती है। इतना ही नहीं खराब बिजली व्यवस्था एक और विपक्ष के खिलाफ सरकार के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है साथ ही नागरिकों में भी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त होता है।

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा निदेशक (तकनीकी) के साथ महानगर की बिजली की समस्या के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई थी ।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि विद्युत झांसी में बिजली का लोड अधिक होने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इसलिए विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिए झांसी में 220/ 132/ 33 के वी का एक नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने की अति आवश्यकता है । इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ट्रांसमिशन कोर्पराशन लिमिटेड द्वारा झांसी में उप केंद्र की स्थापना के लिए एक अरब 11 करोड़ 58 लाख 79 हज़ार 531 मात्र का प्रोविजनल आगणन तैयार किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सम्बन्ध में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह में होगा विजेता प्रतिभागियों का सम्मान

Next Story

झांसी:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्वसंध्या पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।