झांसी । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलायी गयी जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की जनवरी 2025 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में झांसी रेंज की रैंकिंग लगातार आंठवी बार प्रथम स्थान पर रही है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी ने आज बताया कि रेंज के ललितपुर जनपद ने लगातार चौथी बार तथा झांसी जनपद ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के जनपदों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है जबकि जालौन ने जनवरी 2025 में प्रथम रैंक हासिल की है।
इस दौरान डीआईजी ने आईजीआरएस प्रभारी सह सीसीटीएनएस उप निरीक्षक राजेश सिंह , रेंज कॉर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव और कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए प्रियंका गुप्ता को प्रोत्साहित करते हुए नगद पुरुस्कार प्रदान किये हैं। डीआईजी ने सभी जनपद प्रभाारियों को आईजीआरएस पर मिलने वाली शिकायतों के समय से गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के निर्देश भी दिये हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन