झांसी l उप्र शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में माह नवम्बर 2025 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में झांसी परिक्षेत्र ने लगातार सातवीं (07) बार प्रथम रैंक प्राप्त की है ।

पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि द्वारा बताया गया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर माह अक्टूबर 2025 में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई , उनका शासन की मंशानुरूप नियत समय में विधिक निस्तारण किया गया जिससे आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त होने वाली माह- अक्टूबर 2025 मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में झांसी परिक्षेत्र ने लगातार सातवीं (07) बार प्रथम रैंक प्राप्त की है ।
उन्होंने आईजीआरएस/ सीसीटीएनएस उ.नि. राजेश सिंह, रेंज कोर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव, मु.आ. देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रियंका गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।
