डीआरएम

जैन समाज को झांसी रेल मंडल की सौगात

/

झांसी 01 मार्च । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने “ वार्षिक जैन मेले” को देखते हुए जैन समाज के लोगों और देश भर से सोनागिर स्थित जैन मंदिर पर आने वाले लोगों के लिए यहाँ कुछ ट्रेनों के अस्थायी ठहराव सौगात की आज घोषणा की ।


झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  वार्षिक जैन मेले के दृष्टिगत सोनागिर स्टेशन पर अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा गाडी सं 11108/11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, गाड़ी सं 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी मेल, गाडी सं 19665/19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी तथा 11903/11904 वीरांगना लक्ष्मीबाई-इटावा एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से  पांच मार्च से 15 मार्च तक  सोनागिर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

05 से 20मार्च के बीच होगा नि:शुल्क राशन वितरण

Next Story

होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की ताबडतोड़ छापेमारी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)