झांसी 01 मार्च । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने “ वार्षिक जैन मेले” को देखते हुए जैन समाज के लोगों और देश भर से सोनागिर स्थित जैन मंदिर पर आने वाले लोगों के लिए यहाँ कुछ ट्रेनों के अस्थायी ठहराव सौगात की आज घोषणा की ।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक जैन मेले के दृष्टिगत सोनागिर स्टेशन पर अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा गाडी सं 11108/11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, गाड़ी सं 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी मेल, गाडी सं 19665/19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी तथा 11903/11904 वीरांगना लक्ष्मीबाई-इटावा एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से पांच मार्च से 15 मार्च तक सोनागिर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन