बिरसा मुंडा जयंती

झांसी रेल मंडल ने याद किया बिरसा मुंडा के शौर्य को नमन

/

झांसी 15 नवंबर । आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए अंग्रेज हुकूमत से टकराने का दमखम दिखाने वाले बिरसा मुंडा की वीरता को आज उनकी जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में याद किया गया।

बिरसा मुंडा  जयंती

केंद्र सरकार ने आदिवासी समुदाय के इस नायक की जयंती को “ जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में आज मनाने की घोषणा की इसी क्रम में महान स्वतंत्रता सेनानियों की फेहरिस्त में शामिल बिरसा मुंड की जंयती पर यहां मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 बिरसा मुंडा जयंती

 इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष द्वारा सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी को पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान बिरसा मुंडा के जीवन तथा जनजातीय समाज पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया , जिसमें धरती अबा के नाम से विख्यात भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर तथा उनके द्वारा जनजातीय समूह के विकास व स्वतंत्रता के लिये किये गये प्रयासों के बारे में बताया गया।

बिरसा मुंडा जयंती

इसी के तहत वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक (खेल अधिकारी) अमृतांशु मौर्या की उपस्थिति में सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट में दौड़, शंतरज व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया।

बिरसा मुंडा जयंती

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, श्री जी0पी0 मिश्रा सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव व मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रोहित चौहान बने झांसी फुटबॉल फेडरेशन टीम के कप्तान

Next Story

सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज में किया गया किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को