डीआरएम

झांसी रेल मंडल ने त्योहारों पर यात्रियों के लिए की पूरी तैयारी

/

झांसी 27 अक्टूबर। उत्तर मध्य रेलवे का झांसी रेल मंडल दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या और उनकी सुविधा तथा सुरक्षा के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार है।

झांसी रेल मंडल

रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने आज बताया कि दीवाली और छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा के मार्गनिर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा और वरिष्ठ मंडल  सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में झांसी रेल मण्डल की टीम द्वारा रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का प्रयास निरंतर जारी है ।

सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबन्धक/अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुगमतापूर्वक यात्रियों को ट्रेन में बिठाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है ।

झांसी रेल मंडल

यात्रियों की सुगम यात्रा, उनकी समस्याओं के जल्द से जल्द निदान और निगरानी के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारीयों तथा वाणिज्य निरीक्षकों की पालीवार तैनाती की गई है। मंडल  के प्रमुख स्टेशनों वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, चित्रकूट, महोबा, बांदा आदि स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किये गये हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है की  वे त्योहार के दौरान भीड़ पर सतर्क निगरानी रखें तथा भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें।

खंड के वाणिज्य निरीक्षकों एवं बुकिंग पर्यवेक्षकों को यात्रियों की भीड़ का आकलन करने और जरूरत होने पर उपलब्ध सभी कर्मचारियों द्वारा सभी काउंटर खुलवाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रमुख स्टेशनो पर उपलब्ध सभी एटीवीएम चालू रखने तथा सभी फैसीलिटेटर ड्यूटी पर रोटेशन में रखे जाने का निर्देश दिया गया है।

स्टेशनों तथा गाड़ियों मे खान-पान की अतिरिक्त उपल्ब्धता, गाड़ियों के कोचों तथा स्टेशनों पर साफ सफाई, स्टेशनों पर गाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का उद्घोषणा प्रणाली से प्रसारण,  स्पेशल गाड़ियों के संचालन सबन्धित सूचना अखबारो मे प्रसारित, सूचना बोर्ड पर सभी यात्री गाड़ियों की नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश जारी किये गये हैं।

वहीं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में  पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गयी है। प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक बल सदस्य,  एवम महिला बल सदस्य,  और पर्यवेक्षकों की तैनाती की जा रही है। राजकीय रेल पुलिस के साथ समन्वय रखते हुए गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ, पटाखे, अल्कोहल एवं अन्य संवेदनशील वस्तुओं  का परिवहन ना हो सके , इसके लिए सघन चेकिंग व जांच की जा रही है।महत्वपूर्ण गाड़ियों के आवागमन के समय, व  गाड़ियों के टर्मिनेशन स्थान पर स्वान दस्ते द्वारा गाड़ियों की चेकिंग कराई जा रही है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को अपरिचित व्यक्तियों से कोई खाने-पीने आदि का सामान न लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए बल सदस्य पीए सिस्टम व स्टीकर के माध्यम से  यात्रियों को जागरुक कर रहे हैं, इस कार्य में स्वयंसेवी संस्था आर पी एफ मित्र का भी सहयोग लिया जा रहा है। जवानों की उपलब्धता अधिक से अधिक रखने के लिए उनके अवकाश बंद किए गए  हैं। आवश्यकतानुसार 12 घंटे ड्यूटी  शिफ्ट भी लगाई जा रही है साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा सुरक्षात्मक कार्रवाई  सुचारू संचालन का सघन पर्यवेक्षक किया जा रहा है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी नगर निगम के सदन की बैठक में पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Next Story

सवा लाख के इनामी भूमाफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को