झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर घटित एक प्रेरणादायक घटना से जुड़े आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला (मिलिट्री हॉस्पिटल, झांसी कैंट) को सम्मानित किया गया। मेजर बाचवाला ने न्यूनतम संसाधनों में अद्वितीय साहस, कौशल और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराने में विशेष भूमिका निभाई गई थी।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 05 जुलाई 2025 को पनवेल–गोरखपुर गाड़ी संख्या 15066 में सफर कर रही एक गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने में रेलवे टीम ने अद्वितीय समन्वय और सेवा भावना का परिचय दिया। इस टीम में महिला टिकट जांच कर्मचारी लिली कुशवाहा, राखी कुशवाहा, ज्योतिका साहू, कविता अग्रवाल, पाली प्रभारी पी.एन. सोनी, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) मणि राय तथा रेलवे डॉक्टर डॉ. सुजीत कुमार शामिल थे। इन सभी को पूर्व में ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
उक्त घटना में विशेष भूमिका निभाने वाले आर्मी डॉक्टर उस समय अवकाश पर होने के कारण सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे। अतः आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उनके इस योगदान को “नि:स्वार्थ सेवा और मानवता का प्रेरणादायक उदाहरण” बताते हुए सराहा गया ।