झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल ने जुलाई में रिटायर हुए रेलकर्मियों को दी ससम्मान विदाई

/
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल से जुलाई 2025 में रिटायर हुए 62 रेलकर्मियों को आज अपर मंडल रेल प्रबंधक ने ससम्मान विदाई दी।
झांसी रेल मंडल
अपर मण्डल रेल प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा  मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 62 रेल कर्मचारियों को रु. 20.12 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया।
इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को एनईएफटी के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये।
झांसी रेल मंडल
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  राजेश कुमार शर्मा  तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक  रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा उत्तम स्वस्थ्य और सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की ।
झांसी रेल मंडल
सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मामले के खुलासे में तकनीक ने फिर दिखाया कमाल,बैंक कर्मियों को बचाया बड़ी मुसीबत से

Next Story

तुलसी जयंती पर अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक सम्मेलन में गूंजा संतवाणियों का स्वर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)