डीआरएम

झांसी रेल मंडल में अक्टूबर माह में जबरदस्त चेकिंग से कमाए 01 करोड़ 60 लाख

/

झांसी 24 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर वृहद रूप से चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान से अक्टूबर माह में एक करोड 60 लाख से अधिक की राशि वसूली गयी है।

झांसी मंडल में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, उरई, महोबा, खजुराहो आदि स्टेशनों पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।

अभियान में मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई, विशेष तौर पर महिला व दिव्यांग कोचों में जांच की गई।इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग  15000 यात्रियों से 01 करोड़ से अधिक राशि वसूली गयी  साथ ही बिना बुक लगेज,गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने से सम्बंधित 11700 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 50 लाख से अधिक राशि  वसूली गयी  ।

इस संबंध में डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने कहा “हमारी टिकट जांच टीम निष्ठापूर्वक दिन-रात रेल हित में कार्य कर रही है, जिससे रेल राजस्व में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है,  जिसका परस्पर उपयोग देश के विकास में हो रहा है |  हमारे द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जाँच कर्मियों को समय समय पर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जा रहा है ।”

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे, स्टेशन तथा रेल परिसर में धुम्रपान व गंदगी न फैलाए, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें तथा बिना उचित  कारण के चैन खेंचकर अपने सहयात्री व स्वयं के लिए असुविधा का कारण न बनें ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वृद्ध महिला की शराबी युवक ने की घर में घुसकर हत्या

Next Story

अंतर विभागीय टी-20 टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Latest from Jhansi