डीआरएम

झांसी रेल मंडल ने की तीन करोड़ 75 लाख की बचत

/
झांसी 07 सितंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलमंडल लगातार विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत तकनीक के इस्तेमाल को बल दे रहा है और इसी क्रम में हरित ऊर्जा और प्रोद्योगिकी के उपयोग से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 03 करोड 75 लाख रूपये की राजस्व बचत हासिल की गयी है।
झांसी रेल मंडल
यहां मंडल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के संबंध में जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा – निर्देशन में निरंतर हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कार्बन के उत्सर्जन को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कम किया जा रहा है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा के माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही है ।

मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल से अगस्त तक डीजल की कम खपत से रु. 03.75 करोड़ के राजस्व की बचत की जा चुकी है। वहीँ वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह में हाई स्पीड डीजल खपत में कमी से रु. 86.33 लाख के रेल राजस्व की बचत की गयी है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह अगस्त में 488 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 661 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ था | इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) के अप्रैल माह की तुलना में ,वर्तमान वित्तीय वर्ष(2024-25) के अगस्त माह में हाई स्पीड डीजल खपत में 26.17 प्रतिशत की कमी हुई है |

यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है । डीजल की खपत में आई कमीं के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है । डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है I

इसी प्रकार झांसी मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में आधुनिक तकनीक के थ्री फेज़ लोकोमोटिव (रेल इंजन) के उपयोग से 57,02,872 यूनिट बिजली की बचत की गई जिससे लगभग रु. 3.19 करोड़ के रेल राजस्व की बचत की गयी है ।

थ्री फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है जिसकी वजह से ब्रेकिंग में लगने वाली उर्जा एकत्रित होकर पुनः इंजन को प्राप्त हो जाती है तथा ऊर्जा की बचत होती है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े तीन अंतरराज्यीय शातिर चोर

Next Story

झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)