झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल: रेलवे विद्युतीकृत लाइनों के पास पतंग न उड़ाने की अपील

/

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं से रेलवे विद्युतीकृत लाइनों, ओवरहेड इक्विपमेंट एवं रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग न उड़ाने  की अपील की है ।

रेल प्रशासन ने बताया कि रेलवे की ओवरहेड विद्युत लाइन में लगभग 25,000 वोल्ट का अत्यधिक उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है। पतंग की डोर के संपर्क में आने से गंभीर विद्युत हादसे की संभावना बनी रहती है। विगत वर्षों में इस प्रकार की लापरवाही के कारण अनेक अप्रिय घटनाएँ सामने आई हैं।

रेल प्रशासन आम जन से आग्रह करता है कि रेलवे लाइन, विद्युत तारों एवं ट्रैक के समीप पतंग न उड़ाएँ।बच्चों को रेलवे क्षेत्र में खेलने या पतंग उड़ाने से रोकें। रेलवे ट्रैक पर बैठने, चलने या मोबाइल/हेडफोन का उपयोग करने से बचें।रेलवे परिसर के आसपास किसी भी प्रकार के खेल, आयोजन या समारोह न करें।रेलवे ट्रैक पार करने हेतु केवल फुट ओवर ब्रिज या अधिकृत समपार फाटक का ही उपयोग करें।

रेलवे की यह अपील जनहित एवं जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। नागरिकों के सहयोग से ही दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है। थोड़ी सी सावधानी, बड़ा जीवन बचा सकती है ।जनसुरक्षा में सहयोग करें एवं सुरक्षित भारत के निर्माण में भागीदार बनें।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी-कानपुर हाईवे पर कार ने मारी आपे टैक्सी को टक्कर, कई घायल

Next Story

झांसी रेल मंडल के शुभम टिंकल सोलंकी बने “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ”

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।