झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं से रेलवे विद्युतीकृत लाइनों, ओवरहेड इक्विपमेंट एवं रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग न उड़ाने की अपील की है ।

रेल प्रशासन ने बताया कि रेलवे की ओवरहेड विद्युत लाइन में लगभग 25,000 वोल्ट का अत्यधिक उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है। पतंग की डोर के संपर्क में आने से गंभीर विद्युत हादसे की संभावना बनी रहती है। विगत वर्षों में इस प्रकार की लापरवाही के कारण अनेक अप्रिय घटनाएँ सामने आई हैं।
रेल प्रशासन आम जन से आग्रह करता है कि रेलवे लाइन, विद्युत तारों एवं ट्रैक के समीप पतंग न उड़ाएँ।बच्चों को रेलवे क्षेत्र में खेलने या पतंग उड़ाने से रोकें। रेलवे ट्रैक पर बैठने, चलने या मोबाइल/हेडफोन का उपयोग करने से बचें।रेलवे परिसर के आसपास किसी भी प्रकार के खेल, आयोजन या समारोह न करें।रेलवे ट्रैक पार करने हेतु केवल फुट ओवर ब्रिज या अधिकृत समपार फाटक का ही उपयोग करें।
रेलवे की यह अपील जनहित एवं जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। नागरिकों के सहयोग से ही दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है। थोड़ी सी सावधानी, बड़ा जीवन बचा सकती है ।जनसुरक्षा में सहयोग करें एवं सुरक्षित भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
