गर्भवती महिला की मौत

झांसी: गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

गर्भवती महिला की  मौत

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपीरी बाजार थाना के अयोध्यापुरी निवासी मुकेश राजपूत की गर्भवती पत्नी का इलाज चिरंजीव अस्पताल से चल रहा था। कल प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में 10 बजे के आस पास उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया । परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को लड़का पैदा हुआ लेकिन रात में करीब दो बजे तक महिला ऑपरेशन थियेटर से बाहर नहीं आयी। इस बीच डॉक्टरों ने 11 बोतल खून की मंगायी और दो बजे के बाद उनसे कहा गया कि महिला की मौत हो गयी है।

गर्भवती महिला की  मौत

महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन आक्रोश में आ गये और सुबह बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में एकत्र हो गये। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को आकर स्थिति को संभालना पड़ा। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया उसके बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

गर्भवती महिला की  मौत

मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश राजपूत ने डॉक्टरों पर उनकी गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है और लिखित तहरीर भी दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और सीएमओ के द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच करायी जायेगी। परिजन अब पोस्टमार्टम के लिए तैयार हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमओ) डॉ़ सुधाकर पांडेय ने कहा कि चिरंजीव अस्पताल में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले का संज्ञान उन्होंने ले लिया है। इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर: ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

Next Story

बीयू और कृषि विश्वविद्यालय में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की 113 वीं जयंती

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से