समाधान दिवस

उच्चाधिकारियों की नाराजगी के बावजूद झांसी के थाने नही रोक पा रहे अवैध कब्जे

/

झांसी 08 जुलाई। झांसी के आला अधिकारियों के बार बार नाराजगी जताने के बाद भी अवैध कब्जा धारियों पर लगाम कस पाने में अधिकतर थानों की पुलिस नाकामयाब ही साबित हो रही है। आज समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस को दो थानों में फिर अवैध कब्जे की  अधिक शिकायतों से दोचार होना पड़ा।

समाधान दिवस

समाधान दिवस पर थाना प्रेमनगर और कोतवाली में जनशिकायतें सुनने पहुंचे डीएम और एसएसपी को एक बार फिर से थाने में आने वाली शिकायतों में  सरकारी और निजी जमीन पर कब्जे की शिकायतें बहुतायत में सुनने को मिली। इससे पहले  उच्चाधिकारियों को सीपरी थाने में भी ऐसी ही शिकायतों से दोचार होना पड़ा था। तब भी उच्चाधिकारियों ने थाने के कामकाज के तरीके पर नाराजगी जतायी थी और आज भी यही हुआ।

समाधान दिवस

जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि शिकायत को ऊपर से नीचे भेज देने मात्र से उसका निस्तारण नहीं होता। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक होना चाहिए।शिकायत जायज होने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है। थाना समाधान दिवस पर जन शिकायतें सुनते हुए निर्देश दिए की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों को गंभीरता से  लिया जाए  और उनका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने पेशेवर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर लगाए जाने के भी निर्देश दिए।

थाना प्रेमनगर में शिकायतों की सुनवाई के दौरान मौजा गढिया गांव में एक व्यक्ति की कृषि योग्य भूमि पर अवैध कब्जे और धमकाने की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए  तत्काल तहसीलदार और एसएचओ व राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश एस ,  थानाध्यक्ष प्रेम नगर व कोतवाली सहित क्षेत्र के लेखपाल,कानूनगो आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नेशनल के लिए चयनित यूपी की बालक बॉक्सिंग टीम में झांसी के अदनान ने बनायी जगह

Next Story

फायर सेफ्टी नियमों के पालन को लेकर झांसी जिलाधिकारी के तेवर हुए कड़े

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को