झांसी पुलिस

झांसी पुलिस धरातल पर दे रही है महिलाओं को अभूतपूर्व भरोसा

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में पुलिस जहां एक और त्योहारों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिन-रात जुटी है तो दूसरी ओर शासन के महत्वाकांक्षी पहल मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद में महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है।

नवरात्र के दौरान गरबा आयोजन में हिस्सा लेने के लिए जा रही दो युवतियों को सुरक्षित गंतव्य तक छोड़कर पुलिस ने आबादी के आधे हिस्से को जबरदस्त भरोसा और विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि वे अगर किसी भी खतरे में हैं तो पुलिस उनके साथ है।

मामला कुछ यूं रहा कि दो युवतियां डांडिया आयोजन में हिस्सा लेने के लिए घर से निकली । दोनों ने बताया कि रास्ते में एक अनजान व्यक्ति उन्हें मिला और वह उनके पिताजी का जानकार होने का दावा करने लगा साथ ही उसने यह भी कहना शुरू कर दिया कि वह उनको गंतव्य तक छोड़ देगा।

दोनों युवतियां उसे जानती नहीं थी लेकिन उसके निकट आने से वह परेशान हो गई।  वह रास्ते पर आगे बढ़ती रही और आगे रास्ते में ही उन्हें पुलिस की जीप मिली जिससे उनमें थोड़ा भरोसा आया । वह तुरंत पुलिस के पास पहुंची और उनसे मदद मांगी।युवतियों को यूँ परेशान देख पुलिस ने पूरा मामला जाना  और उनको सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया।

सुरक्षित रूप से गंतव्य पर पहुंचने के बाद दोनों युवतियों ने पुलिस का धन्यवाद दिया और कहा कि अक्सर हम लड़कियां जब बाहर निकलते हैं और ऐसी कोई अप्रिय घटना की आशंका हो तो हम पुलिस से डर जाते हैं और मदद नहीं मांगते हैं । उन्होंने पुरजोर सभी महिलाओं से अपील की कि कभी भी ऐसी किसी समस्या या परेशानी में फंसे तो पुलिस की मदद जरूर ले, पुलिस हमारी मदद के लिए है।

दोनों ने पुलिस के इस सहयोगात्मक रवैया की भूरि- भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद देते हुए आयोजन स्थल की ओर बढ़ गई‌।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : सातवां दिन -माँ कालरात्रि

Next Story

लगभग 01लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)