झांसी 08 जनवरी। बुंदेलखंड के झांसी में पुलिस विभाग के लिए सोमवार एक “ शानदार सोमवार” साबित हुआ, जब एक ही दिन में पुलिस को लंबे समय से फरार चल रहे चार इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता मिली।
झांसी जनपद में मऊरानीपुर और बरूआ सागर पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(एसएसपी) राजेश एस के निर्देशन में चलायी जा रही मुहिम के तहत यह बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने 25 -25 हजार के तीन इनामी अपराधियों को लगभग सात साल बाद गिरफ्तार किया है । यह सभी 2017 से एक दहेज हत्या मामले में फरार थे।
पकड़े गये तीन अपराधियों रमेश कुमार, अतुल खरे में एक महिला आशा खरे भी शामिल है। थाना पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर इन तीनों शातिर अपराधियों पर शिकंजा और आज तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
दूसरा मामला बरूआसागर थानाक्षेत्र में 2020 में की गयी एक हत्या से जुड़ा है । पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी सौरभ यादव सीपरी बाजार थानाक्षेत्र का निवासी था और इसने 2020 में बरूआसागर थानाक्षेत्र में एक हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के बाद से यह फरार था। इसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था । बरूआसागर थानाक्षेत्र की पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर इस शातिर अपराधी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस पर चार मुकदमें दर्ज हैं और पहले भी हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है।
इतना ही नहीं सीपरी बाजार थानाक्षेत्र पुलिस ने भी एक वांछित और एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही झांसी में नये डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पदभार संभाला है, जिन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही साफ किया था कि अपराधियों पर प्रभावी शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। श्री नैथानी के करियर ग्राफ में एसएसपी के रूप में अलीगढ़ में अपराधियों को उनकी सही जगह “ जेल ” पहुंचाने की कई उपलब्धियां शामिल हैं। ऐसे में जिले की पुलिस ने भी अपने कर्मठ आला अधिकारी का स्वागत चार इनामी अपराधियों के साथ वांछित व वारंटी पर शिकंजा कसते हुए किया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन