18 जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार

झांसी : पुलिस ने छह लाख दस हजार के साथ पकड़े 18 जुआरी

//
झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मकान के बंद कमरे में जुए के दाव लगाते 18 जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
18 जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी रामबीर सिंह ने बताया कि नवाबाद थानाक्षेत्र मे एक मकान में जुआ चलने की सूचना मंडी चौकी और इलाइट चौकी प्रभारी को मुखबिर से मिली थी। प्राप्त सूचनर पर पुलिस ने तेजी से काम करते हुए मकान की घेराबंदी की और बंद कमरे में बाजी लगाते 18 जुआरी धरदोबोचे।
उन्होंने बताया कि जिस मकान में जुआ खेला जा रहा था वह मकान राजेंद्र राय का है लेकिन अभी तक मालिक मकान सामने नहीं आया है और मामले की जांच की जा रही है । पुलिस इसके भी इतिहास को खंगाल रही है। पकड़े गये सभी जुआरी झांसी के हैं।
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने बहुत सावधानी से कुछइस तरह से मकान की चारों ओर से घेराबंदी की कि एक भी जुआरी मौके से बच निकल नहीं पाया। इसके कब्जे से छह लाख 10 हजार की नकदी, छह स्कूटी और एक कार बरामद की गयी है। मामले की जांच की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :कोतवाली थानाक्षेत्र में मकान ढहा,बड़ा हादसे होने से बचा

Next Story

मशीन लर्निंग और डेटा साइंस का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पोस्टर का विमोचन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से