झांसी 12 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर आज दो शातिर वाहन चोरों पर शिकंजा कसा । इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयीं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए गये अभियान के तहत नवाबाद थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर दो शातिर वाहन चोरों सलमान खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया है। यह कोतवाली और नवाबाद थानाक्षेत्र के निवासी हैं।
इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयीं हैं। दोनों वाहन चोरों को उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास है, वाहन चोरों में से सलमान पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन