शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

झांसी:पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 08 मोटरसाइकिलें बरामद

//
झांसी 12 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर आज दो शातिर वाहन चोरों पर शिकंजा कसा । इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयीं।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए  एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए गये अभियान के तहत  नवाबाद थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर दो शातिर वाहन चोरों सलमान खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया है। यह कोतवाली और नवाबाद थानाक्षेत्र के निवासी हैं।
इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयीं हैं। दोनों वाहन चोरों को उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास है, वाहन चोरों में से सलमान पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विज्ञान प्रदर्शनी में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक कौशल

Next Story

एसडीएम बीडा की गाड़ी पर चढ़कर अश्लील डांस, वीडियो वायरल

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से