झांसी 22 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरूवार को बताया कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र में एक पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करते हुए नामजद मामला दर्ज कराया था। केस की जांच के लिए टीम का गठन गया किया गया है । दुष्कर्म के तीन आरोपी में से एक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था और दूसरा आरोपी कल रात पकड़ा गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर सारे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं । सीडीआर , सीसीटीवी फुटेज और लड़की के बयान में जांच के दौरान विरोधाभास पाया जा रहा है। पीड़िता की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है और ब्यान दर्ज कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी और आरोपियों में से दो गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है। पीड़िता और अभियुक्त के कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।