ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

झांसी पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दो गिरफ्तार

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र में एक महिला के जघन्य हत्याकांड मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

यहां पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को इस मामले के बारे में जानकारी देेते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र के किशोरापुरा गांव में एक कुंए से बोरी में बंद किसी महिला का शव कई टुकड़ों मे 13 अगस्त को बरामद किया गया था। महिला को इस क्रूरता के साथ मारा गया था कि उसकी पहचान कर पाना भी बहुत मुश्किल था। महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया तथा अन्य प्रचार प्रसार माध्यमों का इस्तेमाल किया जिसके बाद महिला की पहचान रचना यादव (35) निवासी जनपद टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में की गयी थी।

एसएसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थाने में मामला दर्ज कर स्वाट, सर्विलांस और पुलिस की आठ टीमों को जांच में लगाया गया। इसके अलावा 10 टीमों का गठन कर आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल से लिए गये भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों को एकत्र करने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरों तथा विभिन्न कॉल डीटेल्स का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया।

 ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

गहन जांच में हत्यारोपियों के रूप में संजय पटेल निवासी गांव महेवा थाना टोडीफतेहपुर, संदीप पटेल निवासी महेवा थाना  टोडीफतेहपुर तथा  प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार निवासी गांव पसौरा थाना गरौठा जनपद झांसी के नाम सामने आये। पुलिस ने आज संजय और संदीप पटेल को गिरफ्तार  कर लिया जबकि प्रदीप अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पूछताछ में संजय ने बताया कि उसका रचना के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अब रचना शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। उसके दबाव से आजिज आकर संजय ने संदीप और दीपक के साथ मिलकर रचना की फरसे से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को कई हिस्सों में काटकर अलग अलग बोरियों में भरकर कुंए में फेंक दिया था।

दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। श्री मूर्ति ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 50 हजार रूपये की राशि पुरूस्कारस्वरूप प्रदान की जायेगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल ने आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बाचवाला को किया सम्मानित

Next Story

बुंदेलखंड की क्रांति गौड़ ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में बनायी जगह

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के