झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए महानगर के संवेदनशील इलाकों, भीड़ भरे बाज़ारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया ।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम सहित भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थान आदि पर पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया गया। गलत नम्बर प्लेट/बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों का नियमानुसार चालान कर सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हेतु अपील की गई।
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों पर सतर्क दृष्टि रखने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की करने तथा रात्रि में फोर्स को अलर्ट रहने की निर्देश दिये गये।
जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने क्षेत्र में सघन रुप से चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसके दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/स्थान को चेक किया गया है। भीड़भाड़, संवेदनशील स्थानों, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर फ्लैग मार्च/पैदल गश्त किया गया एवं आमजनमानस से वार्ता कर उन्हे सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन