झांसी 21 जून । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों ने जमकर योगाभ्यास किये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश कुंवर मानवेंद्र सिंह एवं कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान उपस्थित रहे। इनके साथ साथ “योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर आयोजित दसवें योग दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद झांसी – ललितपुर अनुराग शर्मा सहित कार्यक्रम में महापौर बिहारी लाल आर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष धवन कुमार गौतम, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, सदस्य विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन और रामतीर्थ सिंघल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की प्राचीनतम हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है योग, आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पढ़ा है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से “करें योग रहे निरोग” हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था।