सरदार पटेल की 150 वीं जयंती समारोह

झांसी : सरदार पटेल की 150 वीं जयंती समारोह के अंतर्गत झांसी विधानसभा में होगा पदयात्रा का आयोजन

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती समारोह के अंतर्गत11 नवंबर को यूनिटी पदयात्रा का आयोजन होने जा रहा है ।

इस संबंध में जानकारी देने को आज सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ सरदार पटेल जी की 150 वीं जन्म जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत झांसी में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

झांसी विधानसभा की यह पदयात्रा प्रेम नगर मंडल के जुगनू मैरिज गार्डन से प्रारंभ होगी जो खाती बाबा मंदिर ,दीनदयाल नगर , नंदनपुरा चौराहे होते हुए प्रथम पड़ाव होटल हाईवे पहुंचेगी ,जहां यात्रा का अल्प विश्राम होगा उसके बाद गुरु नानक देव चौक, टंडन रोड, राम रामा बुक डिपो चौराहा ,सुभाष मार्केट, होते हुए आर्य कन्या चौराहा पहुंचेंगे। तत्पश्चात होटल अंब्रोसिया मार्ग होते हुए यात्रा समापन स्थल कारगिल पार्क सीपरी बाजार में पहुंचेगी। इस यात्रा में हजारों की संख्या में छात्र, कार्यकर्ता पदाधिकारी, समाजसेवी,व्यापारी वर्ग तिरंगे की छत्रछाया में यात्रा में शामिल होंगे ।

यह यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है इस यात्रा के माध्यम से सरदार पटेल की गौरव गाथा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे यह प्रयास है। सदर विधायक ने सभी झांसी वासियों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा में सम्मिलित हो और सरदार पटेल को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को एक साथ जोड़कर चलना है जिससे सभी में राष्ट्रीय एकता की भावना का उदय हो।
इस अवसर पर नंदकिशोर भिलवारे,विकाश कुशवाहा,अभिषेक जैन ,चेतन ओझा मीडिया प्रभारी भाजयुमो उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विधिक सेवा दिवस पर जन- जगरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन

Next Story

जूनियर महिला हॉकी विश्वकप के लिए घोषित भारतीय टीम की कप्तान बनी झांसी की बेटी ज्योति

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से