झांसी 22 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग को रविवार को गोली मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरगांव थानाक्षेत्र के अथपेई गांव निवासी मातादीन (60) को गांव के ही कौशल यादव ने गोली मार दी है। मातादीन को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। मातादीन की हालात स्थिर है औरउन्होंने इस मामले में कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अथपेई निवासी मातादीन को गांव के ही कौशल यादव ने गोली मारी है। मातादीन का इलाज कराया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने आरोपियों के नामों का खुलासा किया है जल्द ही तहरीर प्राप्त कर इस मामले में आगे कार्रवाई की जायेगी।
मातादीन ने बताया कि कौशल यादव के साथ परिवार के बच्चों का कुछ विवाद था और इसी के चलते आज कौशल यादव ने उनको घेर लिया। उन्होंने काफी समझाया कि बच्चों के विवाद को इतना तूल देने की क्या जरूरत है लेकिन कौशल ने एक न सुनी और उन्हें सीधे गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन