झांसी नगर निकाय चुनाव

झांसी नगर निकाय चुनाव: दोपहर 01 बजे तक हुआ 30.53 प्रतिशत मतदान

/

झांसी 04 मई। उत्तर प्रदेश नगर निकार्य सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रथम चरण के तहत आज झांसी जिले में हो रहे मतदान में दोपहर 01 बजे तक 30. 53 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

झांसी नगर निकाय चुनाव

झांसी जिले में एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत के लिए हो रहे मतदान के तहत जिला सूचना विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 01़ 00 बजे तक झांसी नगर निगम में 26़ 27 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान नगर पालिका परिषद बरूआसागर, चिरगांव, गुरसरांय, मऊरानीपुर और समथर में क्रमश: 41़ 98, 39़ 97 , 37़ 96, 38़ 26 और 37़ 68 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा नगर पंचायत बड़ागांव में 46़ 74 प्रतिशत, नगर पंचायत एरच में 41़ 30 प्रतिशत,नगर पंचायत गरौठा में  41़ 06 प्रतिशत, नगर पंचायत कटेरा में 43़ 50 प्रतिशत, नगर पंचायत मोंठ में 38़ 71 प्रतिशत , नगर पंचायत रानीपुर में 44़ 31 प्रतिशत और नगर पंचायत टोडी फतेहपुर में 45़ 46 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस चुनाव में नगर निगम को छोड़ नगर पालिका परिषद और पंचायतों में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान हो रहा है। दोपहर 01़ 00 तक बैलेट पेपर से होने वाले मतदान का प्रतिशन 40़ 30 रहा।

इस बीच झांसी महानगर में वार्ड नंबर 30 में फर्जी मतदाता को लेकर लोगों द्वारा हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । मतदाता  को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और इसके बाद जांच की गयी । जांच में आरोपी का नाम मतदाता सूची में पाया गया। उस पर फर्जी होने के लगे आरोप गलत पाये गये। हसारी में  मशीन खराब होने की सूचनाएं भी आयी जिस पर प्रशासन ने तेजी से काम करते हुए मशीनों को बदलवाकर मतदान सुचारू करवाया।

झांसी नगर निकाय चुनाव

इस दौरान जिले के आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए घूम रहे हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसएसपी राजेश एस के साथ डीएवी स्कूल और पंडित कृष्णचंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । इसके बाद नगर पंचायत बडागांव के मतदान केंद्र श्री कृष्ण आर्दश इंटर कॉलेज में मतदान प्रक्रिया को परखा, मतदाताओं से बात की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

निकाय चुनाव: झांसी में शांतिपूर्ण तरीके से सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान

Next Story

झांसी नगर निकाय चुनाव: दोपहर 03 बजे तक हुआ 35.48 प्रतिशत मतदान

Latest from Jhansi

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी