महानगर में शुरू होने जा रहा है पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग सिस्टम
02 दिसंबर, झांसी। झांसी नगर निगम जल्द ही महानगर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू करने जा रहा है । निगम की इस पहल से साइकिल चलाकर लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे ही साथ ही शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण बढ़ रहे प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात भी पा सकेंगे।
तो कहिए हुआ न एक पंथ और कई काज की नयी कहावत का ईजाद
झांसी नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग सिस्टम ऑफ झांसी नाम की योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में स्टैंड बनाये जायेंगे और लोग इन स्टैंड से निर्धारित किराए का भुगतान कर साइकिल हासिल कर सकेंगे। शहर में अपना जरूरी काम निपटाने के बाद वे जिस स्थान पर पहुंचेंगे, वहां के स्टैंड पर साइकिल को जमा कर देंगे।
झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि शहर में हमेशा जाम की शिकायतें आती रहती हैं। इसके साथ-साथ वायु प्रदूषण की भी समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कम से कम 25 स्थलों पर 250 साइकल खड़ी की जाएँगी। हर स्थल पर दस साइकल खड़ी की जाएँगी, जिससे एक व्यक्ति एक जगह से साइकिल लेकर दूसरी जगह उसे छोड़ सकता है। इससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा और शहर का जो वातावरण है, वह भी साफ़ सुथरा बना रहेगा। साथ ही लोग साइकिल चलाकर स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करेंगे।
नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अफसरों के मुताबिक लगभग एक से दो महीने में योजना को पूरा कर लिया जाएगा और झांसी शहर के लोगों को यह नई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। झांसी शहर के कई हिस्सों में जाम की काफी समस्या रहती है और ऐसी जगहों पर किसी वाहन को लेकर पहुंचना लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित होता है। नगर निगम के अफसरों का मानना है कि ऐसे स्थानों पर लोग अपने काम के लिए इन साइकिलों का उपयोग कर सकेंगे और भीड़भाड़ की स्थिति में परेशानी से बच सकेंगे।
ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के मकसद से यूपी सरकार कई तरह के प्रयोग करने में जुटी है और इसी क्रम में झांसी नगर निगम यह प्रयोग करने जा रहा है।
वैभव सिंह