झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी नगर निगम ने लंबे समय से बकाया गृह कर का भुगतान न करने वाले गृह स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मकानों को सीज कर दिया है।

नगर निगम ने हसारी और लहर गिर्द जो जोन 02 और जोन 03 में आता है ,के अंतर्गत यह कार्रवाई की है। जोन 02 मे हसारी में जय बालाजी भवन संख्या 643 मोहल्ला दाऊ बाबा को सीज किया गया है जिस पर 03लाख 76 हजार 200 का गृह कर बकाया था।

इसी प्रकार से जोन 03 में आने वाले लहरगिर्द क्षेत्र में तीन मकानों को नगर निगम ने सीज करने की कार्रवाई की है जिसमें कपिल साहनी मकान संख्या 819 सिविल लाइन आंशिक, जिस पर 07 लाख 92 हजार 705 रुपए का गृहकर, पुष्पांजलि लॉज श्रीमती संध्या दीक्षित मकान संख्या 1104 झोकन बाग जिस पर 04 लाख 68 हजार 275 रुपए और श्रीमती संध्या देवी मकान संख्या 682 सिविल लाइन आशिक जिस पर 04 लाख 05 हजार 756 रुपए का गृह कर बकाया था । इन सभी मकानों को नगर निगम द्वारा सीज किया गया है। इन सभी भवन स्वामियों ने वर्ष 2018-19 से गृह कर के बकाया का भुगतान नहीं किया था।
इसी के मद्देनजर नगर निगम की टीम जिसमें क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा, कर अधीक्षक देवेंद्र यादव, कर निर्धारण अधिकारी राधेश्याम पटेल और ईटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर मकानों को सीज करने की कार्रवाई कराई है।
