झांसी । वीरांगना नगरी झांसी की टकसाल वाली गली के मोबाइल व्यापारियों ने अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
प्रभुश्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशी में मोबाइल व्यापारियों ने भव्य आरती और भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
अयोध्या में प्रभुराम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भव्य आरती की गयी और खुशी से सराबोर व्यापारियों ने इसका स्वागत रामभजनों पर उत्साह के साथ नाच गाकर किया। इसके बादसभी व्यापारियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया और आने वाले रामभक्तों को सप्रेम प्रसाद परोसा। भंडारे में प्रसाद परोसने वाले और प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी लोग प्रभुराम के घर आगमन पर बेहद प्रसन्नचित और आह्लादित नजर आये ।
व्यापारियों के इस कार्यक्रम में साप्रंदायिक सौहार्द की बानगी भी उस समय देखने को मिली जब भंडारे में सनातनियों के साथ एक मुस्लिम व्यापारी सालिम ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सालिम के माथे पर तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मोबाइल व्यापारियों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों का माल्यार्पण कर और शॉल पहनाकर स्वागत किया। प्रांत प्रचारक पुरोहित प्रमुख पंकज गुप्ता , जिलाध्यक्ष विहिप प्रभाकर अवस्थी, जिला मंत्री विहिप अभिषेक राजपूत, विभाग संयोजक बजरंग दल हरीश बजरंगी और जिला संयोजक बजरंग दल विकास अवस्थी के साथ साथ प्रफुल्ल जैन और सचिन झांसिया के साथ साथ अल्पसंख्यक सिंधी समाज के अजय मोटवानी का भी स्वागत किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन